बकरी को लेकर हुए विवाद में चली 10 राउंड गोलिया अस्पताल में दो भर्ती तफ्तीश में जुटी पुलिस।

बकरी को लेकर हुए विवाद में चली 10 राउंड गोलिया अस्पताल में दो भर्ती तफ्तीश में जुटी पुलिस।

West Champaran

रिपोर्ट= वकीलुर रहमान खान, पश्चमी चम्पारण: जोगा पट्टी थाना क्षेत्र के दीपक पार्टी गांव में गुरुवार की सुबह लगभग 8:00 बजे बकरी के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में आमने-सामने भीड़ गए जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर 10 राउंड गोलियां चला दी जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

जख्मी को इलाज के लिए अचेत अवस्था में जोगा पट्टी पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोगापट्टी में भर्ती कराया  घायलों की पहचान जोगा पट्टी थाना क्षेत्र के पीपर पाती गांव निवासी अरशद खान का पुत्र फैयाज खान एवं साहेब हुसैन का पुत्र जाकिर अली खान के रूप में हुई है।

जिसमें बताया जाता है कि फैयाज खान के बाया जांघ में गोली लगी है तथा जाकिर अली खान कमर एवं बाएं हाथ में गोली लगी है वही जोगा पट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने दोनों घायलों की गोली निकाल कर योगापट्टी पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।

दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेतिया भेजा है जहां दोनों की इलाज चल रही है वही घायल फैयाज खान का भाई बताया कि  ना अस्थल पर पढ़े शेष गोलियों को इकट्ठा कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सुरक्षित रखा गया है इलाज कर रहे सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *