
रिपोर्ट वकीलुर रहमान खान, बेतिया योगापट्टी प्रखंड के कचहरी टोला स्थित काजी मुजाहिद उल इस्लाम women Institute के सभागार में अब्दुल हसन नदवी एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट बेतिया द्वारा जल जीवन हरियाली एवं मानव तस्करी रोकने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया।
गया जिसकी अध्यक्षता ट्रस्ट के सचिव कारी निसार अहमद कासमी ने की मौके पर प्रधानाचार्य मुफ्ती सिराजुद्दीन कासमी के अतिरिक्त स्थानीय लोगों में नौशाद आलम मुबारक अंसारी मन्नान अंसारी इब्राहिम अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सचिव काजी निसार अहमद कासमी ने कहा कि मानव तस्करी दुनिया भर में एक गंभीर समस्या बनकर उभरी हुई है जो बड़ी अपराध है।

वही कारी निसार अहमद कासमी ने यह भी कहा कि देश को हरा-भरा बनाए रखने के लिए आजादी के बाद से ही वन महोत्सव का आयोजन किया जाता है रहा है प्रत्येक नागरिक को यह चाहिए कि उसका कर्तव्य बनता है कि वह अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाएं।