
राजस्व चोरी करने वाले बक्से नहीं जाएंगे – दुर्गा प्रसाद मंडल संयुक्त वाणिज्य कर आयुक्त वाणिज्य कर को मिली सफलता 22 लाख का बिना बिल का छड़ जप्त मचा हड़कंप मामला।
रिपोर्ट = वकीलुर रहमान खान, बेतिया : भगवती इंटरप्राइजेज सुप्रिया रोड का उक्त बातों की जानकारी राज्य कर संयुक्त आयुक्त दुर्गा प्रसाद मंडल ने बताया कि विभाग गुप्त सूचना मिली था कि भगवती इंटरप्राइजेज सुप्रिया रोड अवस्थित है, जिसके द्वारा राजस्व कर चोरी की जा रही है।
जिससे विभागीय आदेश के आलोक में 4 सदस्य टीम गठित कर छापामारी किया गया जिस छापेमारी टीम में अखिलेश कुमार मिश्रा राज्य कर उपायुक्त, विनय ठाकुर राज कर सहायक आयुक्त, रश्मि रंजीदा राज कर सहायक आयुक्त, राजा बाबू राज कर सहायक आयुक्त का टीम गठित कर छापामारी किया गया तो उक्त इंटरप्राइजेज के संचालक द्वारा मौके पर एक भी बिल नहीं दिखाया गया जो विभागीय आदेश का अवहेलना है, जो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आगे श्री मंडल ने बताया कि उक्त छड़ को तिरपाल से ढक कर घर में छुपा कर रखा गया था, जोकि वाणिज्य कर नियमावली के विरुद्ध है। जिसके चलते 22 लाख का छड को जप्त कर लिया गया है। और बहुत से इनके कागजात ले जा रहे हैं। इससे और ज्यादा कर चोरी की संभावना बन रही है।
उन्होंने कहा कि यह छापामारी वित्तीय वर्ष समाप्ति की कगार पर है जिससे ऐसी छापामारी अब निरंतर जारी रहेगी। ऐसी वाणिज्य कर चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा सरकार की राजस्व चोरी करने वाले व्यवसायियों का खैर नहीं होगी कार्रवाई जिससे कर चोरी करने वाले व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है।
आगे उन्होंने कहा कि अब ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो इस प्रतिष्ठान से सामग्रियां खरीदते हैं और यह प्रतिष्ठान अन्य दुकानों से सामान खरीदते हैं इन सब की कुंडली खान गाली जा रही है। उन्होंने बताया कि संबंधित प्रतिष्ठान को कागजात उपलब्ध कराने का मौका दिया गया है अगर कागजात उपलब्ध कराते हैं तो उसको उस पर विचार किया जाएगा अगर नहीं उपलब्ध कराते हैं तो विभाग उन पर सख्ती से पेश आएगा।