
पूर्वी चंपारण: जिला स्तरीय टी एल ई / टी एल एम मेला सह विज्ञान प्रदर्शनी-2020, बिहार शिक्षा परियोजना पूर्वी चंपारण ,सिकरहना अनुमंडल कार्य क्षेत्र घोड़ासहन एव आदापुर में अनीता देवी के द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षा विभाग ने सम्मानित किया।
जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के शिक्षा परियोजना द्वारा ए आर पी एव डीपीओ के द्वारा शिक्षिका अनीता देवी को उत्कृष्ट कार्य के लिए एवं अच्छे टी एल एम प्रदर्शनी के लिए सील एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वही विगत माह 31 जनवरी 2020 को जिला शिक्षा पदाअधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र

अभी हाल ही में जल जीवन हरियाली नशा मुक्त एवं दहेज प्रथा बाल विवाह उन्मूलन राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को लेकर सच्चे निष्ठा से समाज में प्रचार-प्रसार जागरूकता के लिए सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में दलित इत्यादि बस्तियो में बताने के लिए।
अच्छे दस्तावेज ई करण के लिए जिला शिक्षा पदाअधिकारी ने शिक्षिका सह के आर पी अनीता देवी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वही विगत वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2019 तक अपने द्वारा किये विभिन कार्य क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्यो के लिए पंचायत एव प्रखण्ड से लेकर राज्य स्तरीय मंचो पर सम्मानित हो चुकी है।