बेतिया शहर में यातायात से आम जनों को मिलेगी जाम की समस्या से मुक्ति – पुलिस अधीक्षक

बेतिया शहर में यातायात से आम जनों को मिलेगी जाम की समस्या से मुक्ति – पुलिस अधीक्षक

West Champaran

पश्चमी चम्पारण: बेतिया शहरी क्षेत्र मे आने वाले आम जनों को यातायात जाम से मिलेगा मुक्ति उक्त बातें पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने  रविवार को यातायात आउटपोस्ट के फीता काट उद्घाटन के दौरान संबंधित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए कहाँ।

आगे उन्होंने कहा कि  यातायात नियंत्रण एवं सुगम परिचालन के लिए यातायात ओपी का अस्थाई तौर पर गठन किया गया यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु दो सेक्टरो मे पोस्ट का विभाजन किया गया है सेक्टर 22 पदाधिकारियों की नियुक्ति भी किया गया।

जिसमें सेक्टर ए में 4 पुलिस पदाधिकारी, 5 हवलदार, 42 पुलिसकर्मी ( 7 पुरुष एवं 35 महिला ) जिला पुलिस एवं 16 गृह रक्षक के जवान प्रतिनियुक्त किए गए। यातायात ओ पी के नियंत्रक पदाधिकारी के रूप में अरुण कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय की प्रतिनियुक्ति किया गया है।

जिसमें सेक्टर एक में स्टेशन चौक, समाहरणालय चौक, हरिवाटिका, छावनी चौक  का सेक्टर ए में  पु अ नि अरविंद कुमार, से अ नि राजीव कुमार, महिला हवलदार संयुक्ता देवी , हवलदार नागेश्वर सिंह और सेक्टर बी मे बाटा चौक ,तीन लालटेन चौक, इमली चौक के लिए और पु अ नि रिंकू कुमार सिंह,से अ नि  शोएब खान ,हालदार भागीरथ प्रसाद, महिला हवलदार गायत्री कुंवर आदि का नाम शामिल है। मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी एवं यातायात  पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *