
रिपोर्ट= वकीलुर रहमान खान, बेतिया: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति राज्य कमेटी के आह्वान पर 7 सामान काम सामान वेतन की मांगो के समर्थन में संघर्ष समन्वय समिति पश्चिमी चंपारण ने संयोजक गौतम प्रसाद राव के अध्यक्षता में आक्रोश प्रदर्शन किया गया।*
वहीं जिले के शिक्षकों ने सागर पोखरा शिव मंदिर के प्रांगण में आक्रोश गुण रैली सरकार विरोधी नारा लगाते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पश्चिमी चंपारण के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए विपिन प्रसाद नवोदय ठाकुर और चंचल अविनाश ने कहा जब तक सरकार हमारी मांगों नया या पुराना सेवा शर्त नियमावली पुरानी पेंशन बीमा सर्च अनुकंपा पर बहाली नहीं करती तब तक शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक नेता राजेश राय अमित श्रीवास्तव सीखने आज उद्दीन अफरोज आलम सहित सैकड़ों नियोजित शिक्षकों ने भाग लेकर अपनी चट्टानी एकता का प्रदर्शन किया।