
रिपोर्ट= श्यामल प्रतीक, पूर्वी चम्पारण: आदापुर के शेख टोली ईदगाह समीप माया पब्लिक स्कुल भेंन तेज गति में होने के कारन ड्राइबर ने अपना आपा खोते हुए नेपाली ना 65 प/ 574 नम्बर प्लेट बाइक को जोरदार ठोकर मार ड्राइबर फरार हो गया।
बाइक क्षतिग्रस्त के साथ 40 वर्षीय व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे अस्थानिय लोगो ने आनन फानन में आदापुर प्राथिमक स्वास्थ केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, बाइक चालक की हालत गम्भीर देखते हुए डक्टरों ने मोतिहारी रेफर कर दिया है,
स्थिति नाजुक बनी हुई है अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी मौके पर पहुची आदापुर थाना ने अस्थानीय लोगो से पूछ ताछ करते हुए गाड़ी को जप्त कर कार्यवाई में जूट गई है।