दिवंगत सांसद स्व0 बैद्यनाथ प्रसाद महतो के श्रद्धांजलि एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल हुए माननीय मुख्यमंत्री।

दिवंगत सांसद स्व0 बैद्यनाथ प्रसाद महतो के श्रद्धांजलि एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल हुए माननीय मुख्यमंत्री।

West Champaran

रिपोर्ट = वकीलुर रहमान खान, बेतियाः माननीय मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार दिवंगत आत्मा के शांति के लिए सांसद स्व0 बैद्यनाथ प्रसाद महतो के श्रद्धांजलि एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल हुए। नौतन प्रखंड  ग्राम-पकड़िया, टोला-बहोरनपुर में आयोजित उक्त श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा में शामिल हुए मुख्यमंत्री ने दिवंगत सांसद स्व0 बैद्यनाथ प्रसाद महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्व0 सांसद की पत्नी, उनके पुत्रों श्री अनिल कुमार एवं श्री सुनील कुमार एवं दामाद संतोष कुशवाहा समेत अन्य परिजनों को सांत्वना दी। माननीय मुख्यमंत्री ने परिवारजनों से कहा कि मैं पहले भी अभिभावक के रूप में था और आगे भी अभिभावक के रूप में ही रहेंगे।

आपलोगों को कभी भी कोई समस्या हो तो मुझसे बेहिचक कहिएगा, उसका समाधान किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री हेलीकाॅप्टर के माध्यम से स्व0 सांसद के श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे।

*पकड़िया चौक, संस्कार भारती स्कूल के निकट हेलीपैड का निर्माण कराया गया था। यहां से वे कुछ ही दूरी पर पकड़िया टोला, बहोरनपुर में आयोजित श्रद्धांजलि एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भाग लिये।

इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष, श्री विजय कुमार चैधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, श्री खुर्शीद आलम, विधायक, वाल्मीकिनगर, श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सहित कई अन्य मंत्रीगण, विधायक एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *