दलालो के साठगांठ से चलता है सीडीपीओ कार्यालय CCTV के डर से प्राइवेट कमरे में होती है डील : मुखिया

दलालो के साठगांठ से चलता है सीडीपीओ कार्यालय CCTV के डर से प्राइवेट कमरे में होती है डील : मुखिया

East Champaran
  • नियमित रूप से सीडीपीओ भी नहीं आती है कार्यालय
  • किसी कार्य के लिए पहुंचने वाले लोगों को नहीं मिलते हैं कोई कर्मी
  • मुखिया संघ अध्यक्ष ने लगाया दलालों के साथ सांठगांठ कर लूट खसोट करने का आरोप

रिपोर्ट = संतोष राउत, पूर्वी चम्पारण: पताही प्रखंड मुख्यालय परिसर में संचालित बाल विकास परियोजना कार्यालय बंद कर कार्यालय के कर्मी लगातार गायब रहते हैं। कार्यालय बंद रहने के कारण विभाग से संबंधित कार्य के लिए पहुंचने वाले लोगों को कार्यालय के कर्मी एवं पदाधिकारियों से मुलाकात नहीं होती है। इतना ही नहीं नियमित रूप से सीडीपीओ भी कार्यालय में नहीं आती है। इसको लेकर विभाग से जुड़े व्यक्ति एवं अन्य लोगों में काफी रोष है। कार्यालय बंद रहने को लेकर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार ने सीडीपीओ एवं कार्यालय के अन्य कर्मियों पर दलालों के साथ सांठगांठ कर लूटखसोट करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगने के कारण के कार्यालय के कर्मी दलाल के रूप में एक सेविका पति के साथ मिलकर प्रखंड मुख्यालय के बगल में निजी रूम लेकर अपना काम निपटाते है। उक्त रूम पर दलाल एवं कार्यालय कर्मी द्वारा सेविका सहायिका से अवैध राशि वसूली जाती है। जबकि कार्यालय में सीसीटीवी के कारण लेन देन करने में परेशानी होती है। जिसमें कार्यालय के प्रधान सहायक, सीडीपीओ एवं अन्य कर्मी शामिल है। उन्होंने कहा कि उक्त भ्रष्टाचार को लेकर जन आंदोलन करने के साथ ही जिला अधिकारी से मिलकर सीडीपीओ, प्रधान सहायक एवं अन्य कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे। इस संबंध में सीडीपीओ बीना चौधरी ने बताया कि दो प्रखंड के प्रभार में रहने के कारण उन्हें नियमित कार्यालय में आने जाने में परेशानी होती है। जबकि अवैध वसूली के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय से अन्य कर्मी को गायब रहने का कारण पूछा जाएगा। संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *