
पश्चमि चम्पारण, रामनगर थाना क्षेत्र के ज्योति टेलर्स में शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरो द्वारा हाजरो रूपये का समान लूट लिया गया। वही दूकानदार मोहम्मद औरंगजेब ने बताया कि रात में दूकान बन्द कर घर चले गए।सुबह दूकान खोलने आए तो देखे की पीछे का दरवाजा टुटा हुआ था।
जिसमे एक सिलाई मशीन और कुछ सिला हुआ कपडा और कुछ बिना सिला हुआ कपडा भी चोरी कर ली गई। वही समाजसेवी सोनु अली ने कहा की, चोरों ने पुलिस से निर्भीक हो कर इस घटना का अंजाम दिया है।
वही पड़ोसी दूकानदार मोहम्मद कयूम ने कहा कि नशा का शीशी यहाँ मिलने से ऐसा लगता है कि यह नशेड़ी चोरो का ही काम है।इसका सूचना रामनगर थाना को दिया गया है और त्वरित कार्यवाई करते हुए रामनगर थाना के एस आई मोहम्मद खलील, ए एस आई चितरंजन प्रसाद मौके पर पहुँच लिए जायजा।