प्रखंड प्रमुख के लिए दो दिग्गज आमने सामने वोटिंग के लिए बोली का आंकड़ा 10 के पार

प्रखंड प्रमुख के लिए दो दिग्गज आमने सामने वोटिंग के लिए बोली का आंकड़ा 10 के पार

अंतरराष्ट्रीय इंटरनेशनल

 

बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, उपमुखिया और उपसरपंच पद के लिए मोल जोल अंतिम चरण में पहुँच चुका है।जोड़ तोड़ के इस खेल में सभी सदस्यों की बल्ले बल्ले है।इसमे पंचायत समिति के सदस्यों की बात ही कुछ और है।लक्ष्मीनारायण के साथ साथ नेपाल के चर्चित शहर पोखरा में ऐशोआराम में है, और नेपाल के हसीं वादियों में सर्दी का भरपूर आनंद ले रहे है।सूत्रों की माने तो समिति सदस्यों की बोली का आंकड़ा 10 लाख तक पहुँच गया है।इधर समिति सदस्यों के बढ़ते भाव को देख वार्ड सदस्य की बोली भी बढ़ गई है।वार्ड सदस्य की बोली चालीस हजार के पार पहुँच गई है।पर्दे के पीछे से चल रहे इस मोल जोल से लोग हैरान है कि आखिरकार इसमे कमाई कितनी होगी कि पैसों को पानी की तरह बहा कर कुर्सी हासिल करने के फिराक में लगे है।इसमे सबसे कम बोली उपसरपंच के लिए लग रही है।बहरहाल चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद से सरगर्मी पर विराम लगा और सदस्यों की टोली नेपाल भ्रमण पर निकल गई।प्रमुख के दावेदार अपनी इज्जत बचाने के लिए भरपूर आजमाइस कर रहे हैं। धड़कन बढ़ी हुई है, जब तक ताज सर पर नही चढ़ जाता, रातों की नींद आँखों से गायब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *