विप्र कल्याण मंच ने फुंका जीतन का पुतला, समाज को पहले महत्व दे विप्र।मंच।

विप्र कल्याण मंच ने फुंका जीतन का पुतला, समाज को पहले महत्व दे विप्र।मंच।

Bettiah लौरिया
  • विरोध में गगनभेदी नारे लगाए।
  • समाज पर टिप्पणी बर्दाश्त से बाहर।विप्र मंच
  • मंच ने समाज के लोगों से एकजुट रहने की अपील की।
  • समाज को पहले महत्व दे विप्र।मंच

 

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

बेतिया / लौरिया – बिगत दिनों ब्राह्मण समाज पर दिए गए विवादित बयान को लेकर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इधर विप्र कल्याण मंच (इकाई लौरिया) के सदस्यों में भी काफी नाराजगी है। बयान के विरोध में विप्र कल्याण मंच इकाई लौरिया के लोगो ने लौरिया नगर पंचायत के ब्लॉक चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास विरोध मार्च निकालते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का पुतला दहन किया। जीतनराम मांझी द्वारा ब्राह्मण समाज पर दिए गए विवादित बयान को लेकर विप्र कल्याण मंच इकाई लौरिया ने जमकर नारेबाजी की तथा पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम मेवविप्र कल्याण मंच इकाई लौरिया के अध्यक्ष ललन शुक्ला ने कहा कि जीतनराम मांझी ने ना सिर्फ ब्राह्मणों पर बल्कि सनातन धर्म के विरोध में शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने पूरे ब्राह्मण समाज के ऊपर जो टिप्पणी की है,यह कहि से भी सही नही है। हम लोग इसका पुरजोर विरोध करते हैं। वही विप्र कल्याण मंच के संस्थापक मुनींद्र मिश्रा ने कहा कि यदि राजग जीतनराम मांझी को गठबंधन से अलग नही करता है, तो सम्पूर्ण विप्र समाज राज्य के सभी ब्राह्मण संगठनों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की यदि दो सप्ताह के भीतर सरकार पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के ऊपर करवाई नही करती है तो विप्र कल्याण मंच अपने पूरे समाज के साथ राज्यब्यापी आंदोलन करेगी। विप्र कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार गौतम ने कहा कि ब्राह्मण का अपमान और तिरस्कार करने वालो को क्षमा नही मिलता, उस ब्यक्ति का सीधे मुक्ति दी जाती है। मौके पर श्यामसुंदर पांडेय, विकास तिवारी , सौरभ तिवारी, अमन मिश्रा, मंतोष पांडेय, संदीप ठाकुर, रंजन झा, अनुज पांडेय, वरुण कुमार पांडेय, चिंटू ठाकुर, लालमोहन ठाकुर, सत्यम कुमार सहित सौकड़ों विप्र बंधु पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *