एजीएम पति के विरुद्ध मजदूरों ने किया प्रदर्शन, लगाया दबंगई करने का आरोप।

एजीएम पति के विरुद्ध मजदूरों ने किया प्रदर्शन, लगाया दबंगई करने का आरोप।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

एजीएम पति के रहने पर काम नही करेंगे मजदूर।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

मझौलिया। रविवार को सरकारी अनाज गोदाम पर मजदूरों ने एजीएम पति राकेश कुमार के विरुद्ध मनमानी एंवम दबंगई करने को लेकर विरोध प्रदर्श करते हुये काम काज ठप किया।

प्रदर्शन कर रहें मजदूरों में राम महतो,गुड्डू कुमार उर्फ सुजीत, शुशील राम,अवध कुमार, सुदामा महतो परमा राम, किशोरी राम,जितेन्द्र महतो, वीसई राम आदि मजदूरों ने बताया कि एजीएम पति राकेश कुमार के द्वारा अनाधिकृत रूप मजदूरों पर मनमानी व दबंगई किया जाता है धमकी देते हुये निकाल बाहर करने एंवम मारपीट करने की बात कही जाती है।

साथ ही अपने गुर्गों से पिटाई की धमकी भी दी जाती है।मजदूरों ने कहा कि अगर एजीएम गोदाम पर रहेंगी तो हम लोग काम करेंगे लेकिन जब उनके पति राकेश कुमार  रहेंगे तो हमलोग काम नही करेंगे।प्रदर्शन करने वालो में उपेन्द्र राम, शुशील राम, श्रीकांत महतो, विजय महतो, छठू महतो, प्रदीप महतो, मंजय महतो आदि मजदूर शामिल थे।इस संदर्भ में एजीएम मोनिका ने बताया कि मैं दो गोदाम के प्रभार में हूँ दोनों जगह एक साथ उपस्थित नहीं रह सकती हूं इसी कारण मेरे पति मेरे काम में सहयोग करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *