बाईक व शराब को जब्त कर कारवाई में जुटी पुलिस।
बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
नौतन(पश्चिमी चंपारण)
नौतन मंगलपुर हाइवे मुख्य सड़क में शुक्रवार की दोपहर बाद बेतिया से मंगलपुर की तरफ सवारी लेकर जा रही टैम्पो में मंगलपुर की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार बाईक ने ठोकर मार दिया।ठोकर लगने से टेम्पो में सवार कुछ यात्री ललीता देवी शिवाघाट व सीमा देवी जैतिया मामुली रूप से घायल हो गए।जिनका इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया। सभी लोग टैम्पो पर सवार होकर नौतन के रास्ते थावे जा रहे थे।तभी बाईक सवार धंधेबाज ने ठोकर मार अपनी बाईक छोड़ फरार हो गया।घटना को देख आस पास के लोग इक्कठा हो गये।ठोकर से टूटी बाईक की डिक्की में एटीएम शराब शराब देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी।सुचना पर पहुंची पुलिस ने बाईक को जब्त कर थाने लाई।जहां डिक्की से सैंतीस पीस एट पीएम के ट्रैटा पैक बरामद किया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बाईक सुपर स्पलेंडर बीना नंबर की है।उसके इंजन नंबर से बाईक के बारे में पता लगाया जा रहा है।वहीं भागे हुए धंधेबाज की पहचान करने में पुलिस जुट गई है।