नाला निर्माण ठप होने से ग्रामीणों में नाराजगी!
उत्पन्न होने लगी जल निकासी की समस्या
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की रिपोर्ट!
मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय मझौलिया प्रखंड स्थित बहुअरवा पंचायत के वार्ड नम्बर
2 बैराठपुर में नाला निर्माण ठप होने से ग्रामीणों ने नाराजगी ब्यक्त किया है । छोटेलाल सहनी, धर्मेंद्र सहनी, शंभू यादव, चंद्र किशोर यादव, बिंदा सहनी, किशुन देव सहनी ,विनोद सहनी, जमुना सहनी, सोनेलाल सहनी, प्रमोद सहनी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि 50 से अधिक घरों का पानी निकासी के लिए नाला निर्माण कराया जा रहा है। जो गांव के ही सुबोध यादव ,शंकर यादव तथा दिलीप यादव द्वारा सड़क की भूमि को अतिक्रमण किया गया है जिससे नाला निर्माण में कठिनाई हो रही है तथा सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न कर रहे है । जिससे समस्या
हो गई है।
इधर पंचायत के मुखिया देवी साहनी का कहना है कि नाला निर्माण में बाधा उत्पन्न करने को लेकर इसकी लिखित सूचना मझौलिया प्रशासन को दे दी गई है। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच भी की गई है। अंचलाधिकारी द्वारा अभिलंब सरकारी अतिक्रमण भूमि को खाली कराने का आश्वासन दिया गया है। लेकिन कुछ ग्रामीणों द्वारा सड़क की भूमि को अतिक्रमण कर नाला निर्माण में बाधा उत्पन्न कर दिया गया है जो सरकारी कार्य में बाधा है। उन्होंने बताया कि नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया है पता बगल में विद्यालय भी है इस गड्ढे में बच्चों के गिरने का भय तथा राहगीरों के आने-जाने में काफी कठिनाई बनी हुई है।
इस संदर्भ में अंचलाधिकारी सूरज कांत का कहना है कि इस संदर्भ में जांच करा कर अधिक्रमित भूमि को जल्द ही मुक्त करा दिया जाएगा।
इस संदर्भ में आरोपितों का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।