ढेकहां की टीम ने मठवा की टीम को 11 रन से हराकर किया ट्रॉफी पर कब्जा।

ढेकहां की टीम ने मठवा की टीम को 11 रन से हराकर किया ट्रॉफी पर कब्जा।

Bihar East Champaran Motihari

पूर्व विधायक प्रत्यासी एवं मुखिया ने 25000 की नकद राशि के साथ ट्रॉफी से सम्मानित किया।

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण : ढेकहां बनाम मठवा के बीच रोमांचक मुकाबले में ढेकहां की टीम ने 11 रन से मठवा को पराजित करके मैच पर कब्जा किया । विजय टीम को पच्चीस हजार की राशि के साथ चमचमाती ट्रॉफी से फाइनल मुकबले के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रत्यासी मुन्ना कुशवाहा और मुखिया श्री नारायण प्रसाद कुशवाहा ने प्रदान कर सम्मानित  किया।

वही उपविजेता को बारह हजार की राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ढेकहां की टीम ने 15 ओवर में कुल 253 रन का टारगेट दिया । मठवा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरा ओवर खेली लेकिन अंतिम ओवर में 42 रन बनाना था जिसमें एक नो बॉल और वाइड के साथ 4 सिक्स लगने से एक बार लगा कि बाजी पलट जायेगी लेकिन 1 बॉल बिट होते ही जीत पक्की हो गई ।

मैन ऑफ द मैच का खिताब आशीष को दिया गया जिसने 37 बॉल में 90 रन की शानदार पारी खेली। अभिषेक ने 42 रन का योगदान दिया और पूरे मैच में शानदार खेल खेली जिससे अभिषेक को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब से नवाजा गया। फाइनल मुकबाले का रोचक कमेंट्री युवा कमेंटेटर आकाश कुमार ने किया। आयोजक मंडली में ढेकहां की टीम में अभिषेक ,विकाश, आशीष ,साहब, लक्की ,अमित ,राहुल,मिलन , तौसीफ,विमल , शंकर प्रसाद कुशवाहा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *