अंचलाधिकारी ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर शिकारपुर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार उर्फ बेचू सिंह पर कराया प्राथमिकी दर्ज।

अंचलाधिकारी ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर शिकारपुर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार उर्फ बेचू सिंह पर कराया प्राथमिकी दर्ज।

Bettiah Bihar सिकटा

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट।

सिकटा‌‌‌( पश्चिमी चंपारण) अंचलाधिकारी राहुल शंकर ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर शिकारपुर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार उर्फ बेचू सिंह पर एक प्राथमिकी दर्ज कराया है।आवेदन में आरोप है कि  शिकारपुर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार उर्फ बेचू सिंह कार्यालय कक्ष में घुसकर राजस्व कर्मचारी लक्षमण प्रसाद गुप्ता पर अर्नगल आरोप लगाते हुये उनके साथ दुर्व्यवहार किया। सरकारी काम करते समय शोर शराबा किया। जब उनसे अपने शिकायत को लिखित रूप में देने व आराम से बात करने की बात कहीं गई तो वह किसी दुश्कर्म के केस में फसाने और जान से मारने की धमकी देने लगे।बिना अनुमति के राजस्व कर्मियों को अपने पंचायत में नहीं घुसने देने। राजस्व कार्य नहीं होने देने की बात कहा है।धमकी देने आरोप लगाया है। सीओ ने कहा है कि मुखिया के खिलाफ अंचल में पहले भी दबंगई व कानुनी प्रक्रिया में बाधा करने के आरोप लगते रहें है। शिकारपुर के मुखिया अशोक कुमार सिंह उर्फ बेचू ने कहा कि मेरे पंचायत के लाइन पर्सा में अतिक्रमण वाद चल रहा है। जिसके खिलाफ जिलाधिकारी के यहां अपील की गई है। इसके बाबजूद अतिक्रमणकारी से राजस्व कर्मचारी लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता सादे कागज पर हस्ताक्षर कर लिया है। सादे कागज पर हस्ताक्षर कराने को लेकर पूछे जाने पर अंचलाधिकारी ने कहा कि हम जो चाहेंगे करेंगे।आपको जहां जाना है जाइए।इसी पर दोनों तरफ से कहा-सुनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *