दो वर्ष में टूटा सड़क 10 फीट हुआ गड्ढा आवागमन बाधित!

दो वर्ष में टूटा सड़क 10 फीट हुआ गड्ढा आवागमन बाधित!

Bettiah Bihar West Champaran

7 लाख 49 हजार 645 रुपए का हुआ बंदरबांट!
साठी  से कृष्ण कुमार राय के सं हयोग से  बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट !

बेतिया/ साठी ( पश्चिमी चंपारण) लौरिया प्रखंड के बहुअरवा पंचायत अंतर्गत ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना से निर्मित पीडब्ल्यूडी सड़क से पकड़ीहार गांव तक जाने वाली सड़क बीच में ही लगभग 10 फीट  टूट गई है जिससे गोनाही पकड़ीहार खजुरिया बहुअरवा सहित लगभग आधा दर्जन गांवों का संपर्क भंग हो गया है लगभग आठ सौ मीटर इस सड़क को ₹749645 रुपया की लागत से निर्माण कराया गया था यह कार्य ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बगहा एक के द्वारा कराया गया है जिसके संवेदक राजीव कुमार सिंह हैं इस संदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता सह लौरिया के पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी अबू बकर ने बताया कि ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत यह कार्य 2019 में कराया गया था जिसके अनुरक्षण का समय 5 वर्ष है लेकिन घटिया सामग्री से सड़क का निर्माण कराए जाने से 2 वर्ष मैं ही यह सड़क धस कर छतिगरस्त हो गया अगल-बगल से टूटा होता तो कुछ और बात थी लेकिन पीसीसी सड़क बीच में ही लगभग 10 फीट धस जाना यह घोर अनियमितता का उजागर कर रहा है कई महीने से टूटे इस सड़क की नहीं कोई मरम्मत  हुई और ना ही कोई जांच हो सका जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है उन्होंने इस सड़क की जांच कराने एवं तुरंत जीर्णोद्धार कराने की मांग की और कहा कि नही तो मजबूर जनता सड़क पर उतरने को बाध्य होगी और इसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *