बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया ( पश्चिमी चंपारण) शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर लैब ऑफ एजुकेशन कोचिंग के संस्थापक नितेश कुमार पटेल ने आज बच्चों को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी का उद्घाटन किया जिससे बच्चे अच्छे-अच्छे चीज सीख पाए, ताकि अच्छे से पढ़ पाए। जो गरीब तबके के बच्चे हैं वहां से किताबें भी लेकर जाए। यह असल में देखा जाए तो यह लाइब्रेरी नहीं यह एक आज किताब बैंक की स्थापना हुआ है। जिसमें से बच्चे किताब लेकर भी जाएंगे और लाकर भी पुराने किताब जमा करेंगे ऐसा करने से जिसके पास बेकार के किताबे है जो अल, दराज या इधर-उधर रख दिए हैं उस बुक को फिर से अध्ययन किया जाएगा। और वहां से हमारे भारत के भविष्य युवा जेनरेशन कुछ अच्छे अच्छे चीज सीखेंगे ।जो उनके आने वाले समय में काम आएगा। यह एक मेरा मुहिम है। हम चाहेंगे कि ऐसा मुहिम हर संस्थान में, हर गांव में हर शहर में शुरू किया जाए। जिससे इस देश के भावि पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए यह मेरा भारत के सभी लोगों से आग्रह है। की आप लोग भी आइए और इस मुहिम से जुड़िए। मौके पर उपस्थित रहे लैब ऑफ एजुकेशन कोचिंग के सभी छात्र-छात्राएं और सेनुवारिया के ग्राम वासी लोग। जैसे महिमा कुमारी पटेल, गोलू कुमार, राजीव कुमार, रवि कुमार, विक्रम कुमार, पुष्पा कुमारी, काजल कुमारी आदि लोग।.. वहीं ग्रामवासी राजू पटेल दिनेश पटेल, सुभाष कुमार, विकास कुमार, संदीप कुमार, सुजीत कुमार, चंदन ठाकुर, आदि लोग।