शिक्षक दिवस पर समाहरणालय सभाकक्ष में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

शिक्षक दिवस पर समाहरणालय सभाकक्ष में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

Bettiah Bihar West Champaran

जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 प्रधानाध्यापक/शिक्षक, 10 विद्यालय एवं 10 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों देकर किया गया सम्मानित।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। जिला प्रशासन द्वारा आज 05 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 प्रधानाध्यापक, शिक्षक, 10 विद्यालय एवं 10 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पूर्व डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के चित्र पर उपस्थित अधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वोदय मध्य विद्यालय, बेतिया के प्रधानाध्यापक, श्री मनोज कुमार झा, प्राथमिक विद्यालय, कदमहिया टोला मंदिर के पास, बगहा-02 के प्रधानाध्यापक, श्रीमती शीला सिंह, विपिन उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेतिया के प्रधानाध्यापक, श्री राजीव रंजन, मध्य विद्यालय, जैतिया, चनपटिया के प्रधानाध्यापक, श्री गोविन्द प्रसाद, मध्य विद्यालय, पार्वती कन्या, रामनगर के प्रधानाध्याक, श्री ओबैदुर रहमान, राज्य सम्पोषित क0उ0मा0वि0, बेतिया के प्रधानाध्यापक, श्रीमती फिरदौस बानो, मध्य विद्यालय, शांति कन्या बेतिया के प्रधानाध्यापक, श्रीमती मंजू सिन्हा, विपिन आदर्श मध्य विद्यालय, बेतिया के प्रधानाध्यापक, श्रीमती पूनम यादव, बैद्यनाथ उ0मा0 विद्यालय, लक्ष्मीपुर, योगापट्टी के आईसीटी शिक्षक, श्री शिव कुमार बैठा, युगल प्रसाद उ0 मा0 विद्यालय, भैंसही, चनपटिया के शिक्षक, श्री रजनीश कुमार को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटों देकर सम्मनित किया गया।

इसी तरह खेल कूद की व्यवस्था में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्य सम्पोषित उच्च माध्यमिक वि़द्यालय, हरनाटांड़ को सम्मानित किया गया। इसी तरह स्वच्छता में रा0 प्राथमिक विद्यालय रोहुआ टोला, बगहा-02, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में बुनियादी विद्यालय, श्रीनगर, चनपटिया, स्मार्ट क्लास की सुविधा के लिए रेलवे प्रवेशिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नरकटियागंज तथा विपिन उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेतिया, स्वच्छता में रा0 प्राथमिक विद्यालय, करमहवा टोला, बगहा-02, प्रयोगशाला में विपिन उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेतिया तथा युगल प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय, भैंसही, चनपटिया, आइसीटी लैब हेतु उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, कोल्हुआ चौतरवा, बगहा-01 एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, कोंहड़ा, योगापट्टी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया।

वहीं विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं कुमारी गीता गोंड, विवेक कुशवाहा, प्रीति कुमारी, गीता कुमारी, फलक खातून, धनेश कुमार, आशीष कुमार, अमृता कुमारी, सुमन कुमारी एवं संजना कुमारी को भी प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानाध्यापक, शिक्षक, एवं छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर कार्य किया गया है, यह अत्यंत ही सराहनीय है। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर आपको सम्मानित करते हुए मैं स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षकों की अग्रणी एवं महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षकों के मार्गदर्शन की बदौलत छात्र-छात्राएं परचम लहरा रहे हैं। जिले के शिक्षक, छात्र-छात्राओं द्वारा भी शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया गया है। बच्चों को गढ़ने के साथ ही साथ सरकार के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे जारी रखना है।

उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों का सही तरीके से पालन करें, जिला प्रशासन हमेशा उनके साथ है। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि इस तरह का आयोजन भव्य रूप से होना चाहिए, जिसमें जिले के सभी शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। आगामी वर्ष में शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन कराया जाय।

सम्मान समारोह में वरीय उप समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीपीओ, शिक्षा विभाग सहित कई शिक्षकों द्वारा भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, दार्शनिक, प्रसिद्ध विद्धान, भारत रत्न, भारतीय संस्कृति के संवाहक, शिक्षाविद डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन सहित तमाम गुरूओं की महत्ता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री कुमार रवीन्द्र, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री ललन प्रसाद, प्रभारी पदाधिकार, जिला सामान्य शाखा, श्री विपिन कुमार यादव, स्थापना उप समाहर्ता, श्री अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री डॉ0 राजकुमार सिन्हा, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *