बाइक चोर, 307 , अपहरण व पोक्सो एक्ट , राष्ट्रीय ध्वज अपमान सहित आठ अभियुक्त गिरफ्तार ।

बाइक चोर, 307 , अपहरण व पोक्सो एक्ट , राष्ट्रीय ध्वज अपमान सहित आठ अभियुक्त गिरफ्तार ।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

मझौलिया ( पश्चिमी चंपारण)
रविवार के दिन मझौलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों से दौरान दो बाइक चोर व 307 चार ,अपहरण व 8/12 पोक्सो एक्ट के मामले में एक, राष्ट्रीय ध्वज अपमान में एक सहित आठ प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि मझौलिया थाना कांड संख्या 753/23 दिनांक 2/9/23 धारा 341,323,324,307,380,504,34 भा.द.वि नामजद प्राथमिकी अभियुक्त राजेंद्र मुखिया पिता स्व.शिवपूजन मुखिया उर्फ शिवबालक मुखिया ,विपिन मुखिया पिता राजेंद्र मुखिया दोनो साकिन जौकटीया वार्ड नं.9,मझौलिया थाना कांड संख्या 749/23 दिनांक 01/09/23 धारा 341,323,324,307,379,354(बी),504,34 भा.द.वि. नामजद अभियुक्त अवधेश मुखिया पति स्व.हरेंद्र मुखिया ,रोहित मुखिया पिता स्व.हरेंद्र मुखिया दोनो साकिन जौकटीया वार्ड नंबर.9, मझौलिया थाना कांड संख्या 723/23 दिनांक 15/8/23 धारा 143,144,147,148,149,186,353(बी ),भा.दवि. एवम राष्टीय गौरव अपमान निवारण संशोधित अधिनियम 2003 के प्राथमिकी अभियुक्त इम्तियाज उर्फ इम्तियाज आलम पिता मंजर आलम साकीन लालसरैया वार्ड नं.03,मझौलिया थाना कांड संख्या 871/23 दिनांक 06/10/23 धारा 363,366(ए ),323,380,504,506,34 भा.द.वि. एवम 8/12 पोक्सो एक्ट के अभियुक्त नजरे आलम पिता शेख कमरूल हक साकिन भोगड़ी वार्ड नं.23,मझौलिया थाना कांड संख्या 379,411 भा.द.वि. के प्राथमिकी अभियुक्त शहजाद अंसारी पिता मोजामिल हुसैन ,इंतजार शाहिद आलम पिता स्व.इद्रीश मिया दोनो साकिन गुरवालिया वार्ड नं.01 ।इन दोनो बाइक चोर के पास से बिना नंबर प्लेट का हुंडा कंपनी के एस पी शाइन ब्लू रंग का बाइक बरामद हुआ है। इन सभी अभियुक्तों को मेडिकल जांच उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *