जनता की समस्याओं के निपटारे में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों पर होगी कार्रवाई।

Bettiah Bihar West Champaran

ग्रामीणों की एक-एक सुझाव एवं प्रतिक्रियाओं पर की जाएगी नियमानुकूल कार्रवाई।

योगापट्टी प्रखंड के डुमरी एवं लौरिया प्रखंड के धोबनी पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट ।

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि जनता की समस्याओं के निष्पादन में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों के निष्पादन में संबंधित अधिकारी तत्परतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप योजनाओं से आच्छादित करने के लिए कृतसंकल्पित है। संचालित विभिन्न योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभान्वित करें अधिकारी। जिलाधिकारी आज योगापट्टी प्रखंड के डुमरी एवं लौरिया प्रखंड के धोबनी पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मैं शुक्रवार को जनता दरबार लगाता हूंँ और उस दिन दूर-दराज से आए लोगों के साथ मिलकर उनकी बातों को सुनता हूं और यथासंभव निराकरण का प्रयास करता हूँ। फिर भी कई लोग वंचित रह जाते हैं। इसके निवारण हेतु एक प्रयास के रूप में सभी प्रखंडों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मुझे और एसपी साहब को प्रत्येक प्रखंड में दो जगहों पर, अनुमंडल पदाधिकारी को एक जगह पर और बीडीओ/सीओ को दो-दो जगहों पर जनसंवाद करना है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम में आए एक-एक सुझाव एवं प्रतिक्रिया पर नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई से संबंधित जानकारी संबंधित व्यक्तियों को भी बताई जाएगी। सुझावों प्रतिक्रियाओं का दस्तावेजीकरण कराया जा रहा है। एक-एक आवेदन को गंभीरता से लिया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी ने कहा कि किसी भी आपातस्थिति में 112 डायल करें, टीम द्वारा तुरंत स्पॉट पर पहुंच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुविधा हेतु थानों में महिला हेल्प डेस्क फंक्शनल है। महिला हेल्प डेस्क में महिला अधिकारी एवं कर्मी 24 घंटे कार्य कर रही हैं।

उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त की जा सकती है, इससे संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति भी सजग रहना चाहिए। गॉंवों को स्वच्छ रखने के लिए कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसमें ग्रामीणों की सहभागिता जरूरी है। ग्रामीण नियमित रूप से 30 रुपये मासिक शुल्क प्रत्येक माह अवश्य जमा कराए ताकि निर्बाध रूप से गॉंवों को स्वच्छ रखा जा सके।

जनसंवाद कार्यक्रम का जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय एवं श्री डी० अमरकेश, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया।

जन संवाद कार्यक्रम में जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय/विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी गयी। इसके उपरांत ग्रामीणों के सुझाव एवं प्रतिक्रिया भी लिए गए।

योगापट्टी प्रखंड के डुमरी में आयोजित कार्यक्रम में माननीय प्रखण्ड प्रमुख, श्री भरत साह ने डुमरी मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में उत्क्रमित करने, नहर के कलवर्ट की मरम्मति, गुणवतापूर्ण राशन वितरण के संबंध में अपने सुझाव दिए गए। माननीया मुखिया, डुमरी, श्रीमती आरती कुमारी ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। इसी तरह राजू मौर्य ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम का।आयोजन।नियमित रूप से होना चाहिए। इन्होंने राजस्व से संबंधित मामलों का नियत समय में निष्पादन, दाखिल-खारिज, परिमार्जन, दिव्यांगता पेंशन, मनरेगा के तहत फलदार वृक्ष का रोपण, मुखिया संघ के अध्यक्ष, श्री सुनील कुमार द्वारा नियमित रूप से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन, श्री मनोज कुमार द्वारा दाखिल खारिज, विद्युत विपत्र, श्री मिथिलेश कुमार द्वारा विद्यालय हेतु सुगम रास्ता आदि के संदर्भ में अपने सुझाव एवं प्रतिक्रिया व्यक्त किया गया।

लौरिया प्रखंड के धोबनी पंचायत में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में माननीय प्रखंड प्रमुख, श्री शम्भू तिवारी ने कहा कि नलकूप, बोरिंग की सुविधा सुदृढ़ होनी चाहिए ताकि किसानों को सिंचाई के लिए परेशानी नहीं हो। माननीय उप प्रखंड प्रमुख श्री मो0 जमा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे विकासात्मक कार्य अत्यंत ही सराहनीय है। श्री रंजन कुमार ने कहा कि हर माह राशन मिल जाता है। राशन में सरसो तेल, चना, दाल भी समाहित किया जाय। श्रीमती प्रमिला देवी द्वारा जीविका भवन का निर्माण, श्री आशुतोष मल्ल द्वारा स्मार्ट बिजली मीटर, विद्युत तार, महिला डॉक्टर, सलुइस गेट तथा अन्य ग्रामीणों द्वारा अपना सुझाव एवं प्रतिक्रिया दिया गया।

इस अवसर पर सभी जिलास्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सहित माननीय जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीण आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *