अनिश्चित कालीन हड़ताल का दिया अल्टीमेटम!

अनिश्चित कालीन हड़ताल का दिया अल्टीमेटम!

Bettiah Bihar West Champaran

अनिश्चित कालीन हड़ताल का दिया अल्टीमेटम!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

लौरिया ( पश्चिमी चंपारण ) एच पी सी एल की इकाई एचबीएल चीनी मिल कर्मीयो ने बोनस के लिये चीनी मिल गेट पर धारना दिया। धारना की अध्यक्षता चीनी मिल कर्मी बिरझन कुमार ने किया। इस मौके पर बिहार राज्य मिल श्रमीक संघ पटना के कार्यकारी अध्यक्ष एवं लौरिया चीनी मिल श्रमीक संघ के महामंत्री सुनील कुमार ने बताया कि मिल प्रबंधन बोनस नही देकर कर्मीयो का मनोबल गिरा रही है.।कर्मीयो को वेतन के अलावा कही कुछ नही मिलता है । पुछने पर कभी कहते हैं कि आप वेज बोर्ड के अनुसार काम करते हैं कभी कहते है कि पब्लिक सेक्टर का काम है। पिछले वर्ष भी कामगार धारना दिये थे लेकिन प्रबंधन कोई सुनवाई नहीं किया। इस वर्ष भी प्रबंधन जबतक बोनस देने का सकारात्मक अश्वासन नही देता धारना चलता रहेगा । अगर हमारे शांतिपूर्ण धारना को जबरदस्ती खत्म कराने की कोशिश की गयी तो कर्मी उग्र भी हो सकते हैं और इसकी सारी जिम्मेदारी मिल प्रबंधन की होगी। इस सम्बंध मे चीनी मिल के महाप्रबंधक अजय कुमार पवार ने बताया कि हमारे कर्मी चीनी मिल को समय से चलने देना नही चाहते। इनकी मंशा समझ में नही आती इस कारण धारना पर बैठे हैं।
मौके पर जगन्नाथ सिंह, मनमोहन ठाकुर , बलिराम ठाकुर, अशोक कुमार वर्मा, अखिलेश राव , विजय राम वृजेश राम सहित दर्जनों मिल कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *