अगलगी में पांच लोगो का घर जलकर राख,
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बैरिया (पश्चिमी चंपारण)
बैरिया प्रखंड क्षेत्र के बैरिया टांड़ टोला वार्ड न 10 में बुधवार की रात में आग लगने से पांच लोगो का घर जलकर राख हो गई है। वही घर में रखे चौकी,बर्तन,कपड़ा,नगद रुपए,गहना,अनाज व अन्य घरेलू सामान जल के राख हो गई। सूचना पर पहुंची अगिन शमन की व ग्रामीण के सहयोग से आग पर काबु पाने का प्रयास किया तक की टीम तब सभी संम्पती जलकर राख हो गई इस अग लगी में चंद्रिका यादव शिवनाथ यादव किशुन यादव अमेरिका यादव धर्मेन्द्र कुमार यादव का घर जलकर राख हो गया है। आग लगने की सुचना थाना को दिया गया लेकिन उनके द्वारा कोई पहल नहीं हो सकी । हालाकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही मिल पाई जितनी मुंह उतनी बातें।आग की लपटे इतनी तेज थी की पल भर में पांच घर जल के खाक हो गई।अंचलाधिकारी हेमेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पे भेजा जा रहा है।