अंचल कार्यालय में बिचौलिए नजर आये तो होगी कार्रवाई: सीओ!

अंचल कार्यालय में बिचौलिए नजर आये तो होगी कार्रवाई: सीओ!

Bettiah Bihar West Champaran
अंचल कार्यालय में बिचौलिए नजर आये तो होगी कार्रवाई: सीओ!

दाखिल खारिज में अवैध उगाही की शिकायत पर सीओ ने अपनाया कडा रूख।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

नौतन( पश्चिमी चंपारण)
परिमार्जन, दाखिल खारिज और जाति, निवास और अन्य प्रमाण पत्र बनवाने में अवैध उगाही करने वाले दलालों और बिचौलियों की अब खैर नहीं होगी।अंचल कार्यालय के आसपास कही भी कोई दलाल नजर आये तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह बातें शुक्रवार को पश्चिमी नौतन पंचायत के पंसस पति राजू सिंह द्वारा दाखिल खारिज में दलाल द्वारा दस हजार रुपये वसूल किये जाने का शिकायत सीओ भास्कर से किया गया । अवैध उगाही के शिकायत मिलते ही सीओ भास्कर ने अंचल गार्ड को कडा निर्देश दिया कि कहीं भी कोई बिचौलिए नजर आते हैं तो उसकी सूचना सीओ को दे।ऐसे लोगों को चिह्नित कर प्रशासनिक् कार्रवाई की जाएगी ताकि दलालों पर अंकुश लगाया जा सकें।पंसस पति राजू सिंह ने कहा कि अंचल कार्यालय में अधिकांश कर्मी अटरनी के माध्यम से कार्यो का निषपादन करते हैं।कर्मचारी के साथ घूमने वाले दलाल और बिचौलिए आम जनता को जल्द काम हो जाने का झांसा देकर अवैध उगाही कर रहे हैं। इससे आम जनता त्रस्त हैं। सीओ भास्कर ने कहा कि अब किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आम जनता सीधे कार्यालय में या शनिवार को सीओ के जनता दरबार में समस्या रखें। लोगों की समस्या का त्वरित निषपादन किया जाएगा।उन्होंने कहा की किसी कर्मचारी के पास कोइ अटरनी दिखाई देता है तो तुरंत सीओ को दे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *