सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट।
सिकटा ( पश्चिमी चंपारण)
बलथर पुलिस ने नेपाली शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके बाइक एक बाइक भी किया जप्त!
दोनों गिरफ्तार सिकंदर राम (36)पुरषोत्तमपुर और साठी थानाक्षेत्र के दुमदुमवा गाँव निवासी हृदया महतो (40) के रूप में की गई है।दोनों के पास से 3 सौ एमएल के एक एक बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया है।थानाध्यक्ष अरबिन्द कुमार ने बताया कि यह कार्यवाई सडकिया टोला से की गई है।ये दोनों बाइक से शराब छुपाकर लेकर जा रहे थे।मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।उनकी बाइक BR 22U-4511 जब्त कर थाना लाया गया है।पुलिस ने दो बोतल नेपाली शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।साथ मे पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है।दोनों गिरफ्तार सिकंदर राम (36)पुरषोत्तमपुर और साठी थानाक्षेत्र के दुमदुमवा गाँव निवासी हृदया महतो (40) के रूप में की गई है।दोनों के पास से 3 सौ एमएल के एक एक बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया है।थानाध्यक्ष अरबिन्द कुमार ने बताया कि यह कार्यवाई सडकिया टोला से की गई है।ये दोनों बाइक से शराब छुपाकर लेकर जा रहे थे।मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।उनकी बाइक BR 22U-4511 जब्त कर थाना लाया गया है।