जिला स्तरीय परियोजना एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन।

जिला स्तरीय परियोजना एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन।

Bettiah Bihar West Champaran

चयनित कुल 91 छात्र छात्राओं का प्रदर्श प्रस्तुति काफी सराहनीय: डीपीओ!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। इंस्पायर अवार्ड मानव के अंतर्गत जिला स्तरीय परियोजना के प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन महाराजा हरेंद्र किशोर केंद्रीय पुस्तकालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार सायन्स फॉर सोसाइटी के राज्य स्तरीय शैक्षिक समन्वयक प्रोफेसर डॉक्टर ओ पी गुप्ता अवकाश प्राप्त विज्ञान शिक्षक जितेंद्र नारायण मिश्रा पर्यवेक्षक शुभंकर निष्करस ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया इस कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के 51 प्रतिभागी तथा 2022-23 के 40 प्रतिभागी छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि विज्ञान का महत्व जीवन के प्रत्यक्ष क्षेत्र में है जो हमेशा नये विचार बढ़ता रहता है । इस नए विचार का मॉडल के रूप में परिवर्तित किया जाता है जो समाज के लिए उपयोगी भी साबित हो सकता है । जिले के विभिन्न विद्यालयों से चयनित सभी प्रतिभागियों के द्वारा अपना प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के नोडल शिक्षक राजीव कुमार पाठक ने बताया कि इसमें से चयनित मॉडल राज्य स्तरीय प्रदर्शनी मे भाग लेगा। इस मॉडल को विकसित करने हेतु प्रत्येक प्रतिभागी छात्र छात्राओं को 10,000 रुपए की राशि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के द्वारा आवंटित की गई है। इस कार्यक्रम में तीन प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। इसमें पायल कुमारी, जवाहर नवोदय विद्यालय वृंदावन, राधा कृष्ण कुमार जनता उच्च विद्यालय सिकटा और प्रगति कुमारी संत तेरेसा उच्च विद्यालय बेतिया है। पायल कुमारी के द्वारा विकसित मॉडल में बिना हेमलेट पहने बाइक स्टार्ट नहीं होना आकर्षण का केंद्र रहा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पुस्तकालय के प्रभारी अध्यक्ष ज्योति प्रकाश एवं कार्यक्रम का संचालन मुनीन्द्र कुमार झा के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम मे मार्गदर्शक शिक्षक के रुप मे भारत कुमार झा, शशि कुमार, पूजा कुमारी, मनजीत कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार पटेल, आरिफ रजा, विकास कुमार जयसवाल, जीतन्द्र सिन्हा, सुभाष नारायण सिंह, शिव कुमार बैठा, अल्बर्ट थोमस, नीरज श्रीवास्तव, अमित नारायण सिंन्हा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *