शिक्षा की बेहतरी को ले विधायक ने दिया जोर- विधायक वीरेंद्र गुप्ता!

शिक्षा की बेहतरी को ले विधायक ने दिया जोर- विधायक वीरेंद्र गुप्ता!

Bettiah Bihar West Champaran

शिक्षा की बेहतरी को ले विधायक ने दिया जोर- विधायक वीरेंद्र गुप्ता!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

मैनाटांड़( पश्चिमी चंपारण)
बुधवार को स्थानीय विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सरदार मंगल सिंह प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय प्लस टू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री गुप्ता ने विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाने, छात्राओं के लिए शौचालय सह कमन रूम बनवाने सेनेटरी पैड मशीन लगवाने,आदेशपाल की तैनाती करने पर चर्चा करते हुए प्रबंध कमेटी से अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। विधायक ने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। साथ ही मौजूद सभी शिक्षकों को शिक्षा के बेहतरीन के लिए भरपूर काम करने को कहा। साथ ही कहा कि छात्राओं का या विद्यालय है। ऐसे में छात्राओं के शिक्षा के लिए आपसे जो कुछ भी बन रहा है उसमें अपना भरपूर ऊर्जा उपयोग कीजिए। उसके बाद विधायक ने छात्राओं से वर्ग प्रत्येक वर्ग में जाकर भी संवाद किया ।संवाद के दौरान छात्राओं ने विद्यालय में महिला शिक्षिका, साइंस और संस्कृत के शिक्षक की कमी की बात बतायी। जिस पर विधायक ने कहा कि तुरंत डीईओ से बात किया। उन्होंने बताया कि बीपीएससी के तहत द्वितीय शिक्षक का रिजल्ट आने के बाद यह कमियां दूर हो जायेंगी । विधायक ने विद्यालय की जमीन का भी सीमांकन कराने को कहा।मौके पर विद्यालय परिवार के द्वारा विधायक को अंग वस्त्र ,कलम और डायरी से देकर सम्मानित भी किया गया ।मौके पर शिक्षाविद् सुभाषचंद्र कुशवाहा ,प्रभारी प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश प्रसाद , शिक्षक राकेश कुमार, मोती चंद्र राजेश प्रसाद यादव, नितिश्वर नाथ तिवारी, रामबाबू, बृजेश कुमार ,अविनाश कुमार, मोहम्मद अफजल, सोहराब अंसारी, लिपिक हरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *