मृत महिला श्रीनगर थानाक्षेत्र की है रहने वाली!
मृतिका के मोबाइल से होगा उद्भेदन!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया ( पश्चिमी चंपारण )
नगर पंचायत स्थित रामनगर बगहा लींक रोड में एक पुल के नीचे एक पचपन वर्षीय महिला की लाश मिली है |उसके ब्लाउज में रखे मोबाईल से उसके नाम पता की जानकारी लौरिया पुलिस ने ली है जिसके अनुसार महिला श्री नगर थाना क्षेत्र के कोहडा भवानीपुर निवासी स्व कपिलदेव पाल की पत्नी राधिका कुंअर उर्फ सुनिता कुंअर के रुप में हुयी है |लाश के सर पर गंभीर चोट है शव से करीब दस मीटर अलग एक दबिला भी मिला है ऐसा लगता है कि इसी दबीला से सुनीता की हत्या किया गया है | इसकी जानकारी मिलते ही लौरिया पुलिस के साथ नरकटियागंज एस डी पी ओ जयप्रकाश सिंह मौके पर पहुँच घटना की जानकारी ली |लौरिया पुलिस ने फोन के आधार पर मृतक के घर वालो को बुलाया और घटना की जानकारी चाही मृतका के हत्या की खबर पर पहुंचे अर्जुन पाल ने बताया कि उसके चाचा स्व कपिलदेव पाल लखऩऊ काम करते थे वही से शादी कर इन्हे लाये थे |इन्हे एक भी बच्चा नही है |उसने बताया कि रात हमारे यहां खाना खाकर अपने घर में सोने चली गयी |रात में कब निकली है मालुम नही सुबह हम लोग देखे हैं तो इनके घर में ताला लगा हुआ था |वही आज उनके हत्या की सूचना मिली । लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा यहा है यह तो निश्चित है कि इन्हे दबिला से मारकर मौत के घाट उतारा गया है फिलहाल दबिला और मृतिका के मोबाइल को जप्त किया गया है |वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान कर अपराधी का पता लगाया जाएगा ।