गौनाहा प्रखंड के विद्यालय की कुव्यवस्था देख गोलबंद हुए शिक्षक, छात्र व रसोईया।

गौनाहा प्रखंड के विद्यालय की कुव्यवस्था देख गोलबंद हुए शिक्षक, छात्र व रसोईया।

Bettiah Bihar West Champaran

रामनगर से ठाकुर रमेश शर्मा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

नरकटियागंज/ रामनगर/गौनाहा
गौनाहा प्रखंड के लछनौता पंचायत के राजकीय मध्य सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय मे गुरुवार को शैक्षणिक प्रभारी शिक्षक मोहम्मद कमरुल होदा द्वारा विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए मध्यान भोजन के सामग्री ससमय उपलब्ध नहीं कराने के आरोप लगाते हुए वित्तीय प्रभारी मोहम्मद नौशाद के लापरवाही मीडिया के सामने बयान करते हुए बताया की यहां पर मिडिल स्कूल में नामांकित छात्र-छात्राएं लगभग 500 हैं।

जिन्हें विभागीय मेनू चार्ट के हिसाब से कभी भी मध्यान्ह भोजन समय से उपलब्ध नहीं हो पता है। कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वित्तीय प्रभारी द्वारा उचित मात्रा में खाद्य सामग्री समय पर उपलब्ध नहीं करवाया जाता है जिसके चलते विद्यालय के बच्चों को जैसे तैसे भोजन मिलता है। वही रसोईया द्वारा बताया गया कि विद्यालय में साल भर के अधिकांश दिनो मे लकड़ी पर ही खाना बनाना पड़ता है गैस सिलेंडर कभी-कभार ही उपलब्ध हो पता है। वही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बताया कि विभाग द्वारा 27 जनवरी से 17 फरवरी तक पोषण की दृष्टि से विभाग द्वारा बच्चों को प्रतिदिन अंडा या फल देने का प्रावधान है, लेकिन यहां हम लोगों को मंत्र 5 दिनों के अंदर एक दिन अंडा और दो दिन फल दिया गया है। वही इस संदर्भ में वित्तीय प्रभारी मोहम्मद नौशाद का कहना है कि विद्यालय के स्टाफ मध्यान भोजन बेहतर हो इसके लिए कोई सहयोग नहीं करना चाहता है मैं रहा वित्तीय प्रभारी मुझे और भी विद्यालय देखना है वहीं मध्यान भोजन से जुड़े सभी सामग्री भेंडर को देना है,

अंडा की समस्या को लेकर भेंडेर से हमारी बात हुई है किसी कारणवश पिछले एक-दो दिन अंडा उपलब्ध नहीं हो पाया है, लेकिन आज से अंडा और फल लगातार बच्चों को नियमानुसार दिया जाएगा। रही विद्यालय से जुड़ी बाकी समस्या जिसको लेकर काम किया जा रहा है जिसमें कुछ सुधार कर लिया गया है। विद्यालय में शौचालय कुर्सी बेंच इत्यादि समस्याएं थी जिस पर बहुत हद तक काम किया गया है बाकी के भी त्रुटियों को जल्द से जल्द सुधार कर विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए हमारा कोशिश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *