मोतिहारी: पुलिस को ने कार चोरी और लूट गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में लूट कांड में शामिल सात अपराधियों को लूट के वाहन और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद सभी को जेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की तुरकौलिया थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके बाद तुरकौलिया और सुगौली थानाध्यक्ष ने आदेशानुसार अपने अपने क्षेत्र में नाकाबंदी कर सघन वाहन जांच शुरू की।
लंबे समय से थी अपराधियों की तलाश
इसी जांच के दौरान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर, चौर के पास पांच अपराधियों को मादक पदार्थ (चरस), सहित लूटे हुए पिकअप के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी से पूछताछ करने पर अपराधियों की निशानदेही से दूसरा लूटा हुआ पिकअप और चोरी की कार के साथ हरसिद्धि थाना क्षेत्र से दो और अपराधी को गिरफ्तार किया गया।वही उन्होंने बताया कि सभी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से छापेमारी की जा रही था।
पकड़े गए लुटेरा गिरोह के सदस्यों की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के गुलमहम्मद, शिवम, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बृहबिहारी, देवेंद्र, रामदेव, राधेश्याम यादव, बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के दिलीप सहनी आदि के रूप में हुई है। वही लूटी गई दो पिकअप, एक बोलेरों और एक किलो तीन सौ ग्राम चरस बरामद बरामद हुआ है।