न्यायालय के आदेश पर सरकारी शेड से हटाया कब्जा: रक्सौल में दंडाधिकारी सहित पुलिस बल थे तैनात, दुकानों पर चला जेसीबी

न्यायालय के आदेश पर सरकारी शेड से हटाया कब्जा: रक्सौल में दंडाधिकारी सहित पुलिस बल थे तैनात, दुकानों पर चला जेसीबी

Bihar East Champaran Latest

रक्सौल: उच्च न्यायालय के आदेश पर शहर के वार्ड नंबर 21 स्थित सब्जी मंडी में अवैध रूप से कब्जा किये गए दो शेड दुकान के सीओ शेखर राज के नेतृत्व में नप प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से सील किया गया।सीओ शेखर राज ने देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 21 निवासी सुरेश प्रसाद ने पटना उच्च न्यायालय में सीडब्लूजेसी नंबर 440/ 2020 परिवाद दायर कर प्रेम चंद्र प्रसाद पर सब्जी मंडी स्थित शेड दुकान 37 और 38 पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया था।आदेश के आलोक में आज गुरुवार को दोनों शेड दुकानों को सील किया गया। शेड को सील कराने के दौरान दंडाधिकारी के साथ काफी संख्या में बल मौजूद थे। इस दौरान जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटा कर शेड को सील किया गया।इस कार्य में सीआई विपिन बिहारी शुक्ला, एसआई एकता सागर, कन्हैया कुमार यादव, टैक्स दरोगा कृष्ण नंदन सिंह, सफाई निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा, सुनील कुमार, संजय बैठा एवं सोनू मंडल आदि की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *