प्रधानमंत्री के चम्पारण दौरे को लेकर सभी तैयारी की जा रही है पूर्ण।

प्रधानमंत्री के चम्पारण दौरे को लेकर सभी तैयारी की जा रही है पूर्ण।

Bettiah Bihar West Champaran

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने लिया जिले का जायजा।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। प्रधानमंत्री के चंपारण दौरे के आगमन को लेकर जिले में हो रहे तैयारी का लिया गया जायजा। बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 मार्च को चंपारण की धरती बेतिया, हवाई अड्डा के मैदान पर आगमन होना है।

जिसको लेकर आज डीआरएम, समस्तीपुर ने बेतिया आकर जिला समाहरणालय, के सभागार भवन में सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि के साथ बैठक करते हुए विस्तृत चर्चाओं पर जानकारियां दी , इस क्रम में उन्हें कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सह सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया।

साथ ही साथ सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने बताया कि आगामी 6 मार्च को प्रधानमंत्री का चंपारण का दौरा होने जा रहा है जिसको लेकर चंपारणवासियों में काफी हर्ष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि लगभग 20 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा होना है। इसको लेकर जिले में सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है। इस निरीक्षण दौरे में जिले के सभी अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि एवं कई भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *