बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया(पच्छिम चम्पारण) घटना बगहा पुलिस जिला की है जहां पति दिनेश चौधरी सहित सौतन ने मिलकर पहली पत्नी को जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है, घायल महिला की बेटी व उसकी बहन ने अनुमंडल अस्पताल बगहा घायल को भर्ती कराया है,
जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार पश्चात घायल महिला को बेहतर उपचार हेतु बेतिया रेफर कर दिया है। वही जीएमसीएच, बेतिया घायल महिला का उपचार जारी है, घायल महिला की पहचान लौकरिया थाना क्षेत्र के आसानी गांव, वार्ड संख्या 8, निवासी दिनेश चौधरी की 35 वर्षीय पहली पत्नी प्रभावती देवी के रूप में हुई है,
बता दे कि घायल प्रभावती ने अपने बयान में बताया कि मेरी बेटी की शादी करनी थी जिसको लेकर पति से सामान व नगद की मांग की जहां न देने पर मेरे द्वारा हिस्सेदारी की मांग की गई, वही इसी बात को लेकर मेरे ससुर सहित पति व सौतन ने मिलकर मेरे ऊपर कुदाल से जानलेवा हमाल किया जिसमे मैं बुरी तरह से घायल हो गई,
मेरे द्वारा अपने बचाव में शोर किये जाने पर मौके से ससुर रामभरोस चौधरी, पति दिनेश चौधरी सहित सौतन रीता देवी घटना स्थल से फरार हो गए। वही पूरे मामले की जांच मे पुलिस अस्पताल प्रभारी फर्द बयान दर्ज करते हुए संबंधित थाने को आवेदन सुपुर्द कर दिया है।