बनकटवा: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड द्वारा रविवार दोपहर को जारी मैट्रिक परीक्षा परिणाम-2024 में ऑल बिहार मेरिट लिस्ट में विक्की कुमार ने टॉप सिक्स(छठा रैंक)लाकर क्षेत्र सहित जिले का नाम रौशन किया है.विक्की,बनकटवा प्रखण्ड क्षेत्र के इनरवा फुलवार पंचायत अंतर्गत मठिया भोपत निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य काशीनाथ यादव व गृहिणी माता रीमा देवी के पुत्र हैं.विक्की सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय जमुई के छात्र हैं.बिहार बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम मेरिट लिस्ट के 13 वे नम्बर पर विक्की कुमार का नाम प्रकाशित किया गया है.जो ऑल बिहार में छठवा रैंक है.विक्की का रौलकोड 22050 व रौल नंबर 2400021है.जबकि कुल प्राप्त अंक 483 है जो 96.66 प्रतिशत होता है.
इस संबंध में पूछने पर विक्की कुमार ने बताया कि सिमुलतल्ला विद्यालय में उनका चयन 2019 मे दो टर्म के प्रवेश परीक्षा अर्थात पीटी व मेन्स पास करने पर वर्ग छह में हुआ था.जहां वह सत्तत अध्ययन करता रहा. और उसी विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा दिया था.विक्की आगे मैथ और साइंस लेकर पढ़ाई करते हुए आइआईटियन बनकर देश की सेवा करना चाहता है.विक्की ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता,गुरुजनों व मित्रों को दिया है.
इधर विक्की की सफलता पर बधाई देने वालों का तांता सा लग गया है.बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री डॉ. शमीम अहमद,मुखिया किरण यादव,पूर्व प्रमुख सीताराम यादव,पूर्व जिला पार्षद रामप्रवेश यादव, पैक्स अध्यक्ष भूलन मिश्रा,शिवशंकर यादव,जुबैर हाशमी,जिला पार्षद लालबाबू यादव,मुखिया संघ अध्यक्ष प्रेमकिशोर यादव सहित दर्जनों शामिल हैं.
