परिजनों ने शिकारपुर थाना में गुमशुदगी का दिया था आवेदन।
मृतक आशीष 8 बहनों का अकेला भाई था।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया। पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत के शिकारपुर थाना क्षेत्र स्थित धोबहा ग्राम वार्ड संख्या 9 निवासी लगन प्रसाद के करीब 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार, की हत्यारों ने गला रेत कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया। बता दे की मृतक आशीष आठ बहनो में अकेला भाई था। जो इंटर प्रथम का छात्र था। विगत दिनों 5 फरवरी 2024 को अपने चचेरी बहन को नरकटियागंज के रेलवे हाई स्कूल में इंटर की परीक्षा दिलाने को गया था इसी क्रम में वहां से वह गुम हो गया। जिसका आवेदन परिजनों द्वारा 6 फरवरी को शिकारपुरा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। वहीं परिजनों द्वारा आशीष की खोजबीन अपने संबंधियों सहित अन्य जगहों पर की जा रही थी। इसी बीच जीएमसीएच, बेतिया में खोजबीन क्रम में परिजनों को सूचना प्राप्त हुई की मनुआपुल ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत के जोकहां से पुलिस प्रशासन द्वारा किसी युवक का शव पोस्टमार्टम हेतु लाया गया है, जिसकी पहचान करते हुए परिजनों ने बताया कि मृतक उसके पहचान का है। वहीं परिजनों ने बताया कि आशीष की हत्या की गई है पुलिस प्रशासन इस हत्या की जांच करते हुए जल्द से जल्द हत्यारे का पता लगाते हुए न्याय संगत कार्रवाई करें। वहीं शव का पोस्टमार्टम होने के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया।