
मुज्जफ्फरपुर संवाददता शीला चंद्रा
बिहार सरकार की पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने जिलाधिकारी से कांटी नगर पंचायत सहित क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव का व्यवस्था कराने की मांग की है।
उन्होंने कहा है की कडाके के ठंड में गरीब ठिठुर रहे हैं, कई लोगों का ठंड से मृत्यु भी हो गई है। लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा अलाव एवं कंबल का व्यवस्था नहीं किया, यह गंभीर चिंता का विषय है।
श्री कुमार ने कहा कि मैं कल जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें कांटी नगर पंचायत सहित कांटी के प्रमुख चौक चौराहों की सूची सौंपेंगे साथ ही 24 घंटे के अंदर उक्त चिन्हित स्थानों पर अलाव एव गरीबो को कंबल की पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग करेंगे। अगर अतिशीघ्र अलाव एव कंबल की व्यस्था नही हुआ तो जिला कार्यलय पर गरीब मज़लूमो की सहारा लिए आंदोलन किया जायेगा।