शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर में निर्वाचन व्यय से संबंधित प्रलोभन एवं भ्रष्ट आचरणों की जानकारी दे सकती है आम जनता।

शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर में निर्वाचन व्यय से संबंधित प्रलोभन एवं भ्रष्ट आचरणों की जानकारी दे सकती है आम जनता।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया। लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय के निर्देश के आलोक में दिनांक-19.03.2024 से जिलास्तर पर शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर प्रचालित है।

नोडल पदाधिकारी, व्यय लेखा कोषांग द्वारा बताया गया कि कॉल सेन्टर में चार हंटिंग लाईन के साथ दूरभाष क्रियाशील है। दूरभाष संख्या-06254-244505/247503/247504 एवं 247506 है। आम जनता उक्त टॉल फ्री नंबर पर निर्वाचन व्यय से संबंधित प्रलोभन एवं भ्रष्ट आचरणों के बारे में सूचना दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *