लौरिया में शुक्रवार के दिन दो पैक्स अध्यक्षों का चुनाव,सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

लौरिया में शुक्रवार के दिन दो पैक्स अध्यक्षों का चुनाव,सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

Bettiah Bihar

लौरिया में शुक्रवार के दिन दो पैक्स अध्यक्षों का चुनाव,सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
नगर पंचायत क्षेत्र के दो स्थानों में लौरिया और मरहिरया में शुक्रवार को पैक्स अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है। दोनों स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी की तैनाती की गई है।

मरहिरया में दो उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान केंद्र राजकीय मध्य विद्यालय में बनाया गया है, जहां 2798 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। लौरिया में तीन अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं। यहां चंपा कुंवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चार बूथ बनाए गए हैं, जहां 2736 मतदाता तीन पदों के लिए मतदान करेंगे। चुनाव के बाद आज ही मतगणना भी संपन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *