मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया (पश्चिम चंपारण)
हरि पकड़ी रोड स्थित सरेह में महोदीपुर भट टोला नहर से अचानक लगी आग की चपेट को स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया नहीं तो कितने लोगों का घर आज की भेंट चढ़ जाता। राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र मुखिया एवं ग्रामीणों द्वारा दिए गए सूचना अग्निशामक यंत्र एवं स्थानीय प्रशासन की पहुंचने के पहले ही आग पर काबू पाया गया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दिन में ही लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर किसी किसान के द्वारा गेहूं का डटल जलाया जा रहा था ।पछुआ हवा का झोंका इतना तेज था कि धीरे-धीरे महोदीपुर भट टोला नहर के पास आग की लपेट में लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करते हुए हरि पकड़ी मझौलिया सिवान तक पहुंच चुका था बताया जाता है कि केवल कटा हुआ गेहूं का खेत हीं था नहीं तो कितने लोगों का घर जल जाता ।स्थानीय राजस्व कर्मचारी रघुनाथ चौधरी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।