लौंरिया प्रखंड के बेलवा गांव के तीन मंजिला मकान पर गिरी बिजली , कोई हताहत नहीं !

लौंरिया प्रखंड के बेलवा गांव के तीन मंजिला मकान पर गिरी बिजली , कोई हताहत नहीं !

Bettiah Bihar West Champaran

लौंरिया प्रखंड के बेलवा गांव के तीन मंजिला मकान पर गिरी बिजली , कोई हताहत नहीं !

बांस के ध्वज को फाड़ते हुए दीवार हो कर जमीन मे गई!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया ( पश्चिमी चंपारण ) मंगलवार को आयें बारीस के बाद गिरी आकाशीय बिजली ने एक महावीरी ध्वज को फाड़ते हुए दीवार से होकर जमीन में जाकर समाप्त हो गई। इस आसमानी बिजली से घर वाले बाल बाल बच गए, मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम प्रखंड मुख्यालय से करीब एक कि मी पुरब बेलवा गांव के स्व अम्बीका ठाकुर के पुत्र रविन्द्र ठाकुर के घर पर आसमानी बिजली गिर गई, इस बिजली ने छत पर लगायें महाविरी ध्वज को कंकडी के तरह चीड़ दिया, फिर एक दीवाल को फाड़ते हुए नीचे जमीन में चली गयी ।गृह स्वामी रविन्द्र ठाकुर ने बताया कि उस समय उस घर में कोई नही था अन्यथा किसी तरह की अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता।

आवाज इतनी तेज हुई की लगा कहीं बम गिर गया हो वहीं ग्रामीण निलेश ठाकुर ने बताया कि मैं अपना किराना दुकान चला रहा था तभी अचानक तड़तडाहट की आवाज आई जैसे लगा कि बम ब्लास्ट हुआ हो जब दुकान से बाहर निकल कर देखा तो हमारे पड़ोसी श्री ठाकुर के घर के दुसरे मंजिल पर लगे महावीरी झंडा पर आकाशिय बिजली गिरी जो कि झंडा को चीरते हुए जमीन के अंदर चली गई। वहीं इस संबंध में गृह स्वामी ने अंचल अधिकारी को आवेदन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *