निर्माण कार्य पर लगाई रोक।
मामला मझौलिया थाना क्षेत्र के बसड़ा के भेड़ियारी गांव का !
मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया( पश्चिम चंपारण)
मझौलिया थाना क्षेत्र के महोदीपुर पंचायत स्थित बसड़ा भिडियारी वार्ड नम्बर 8 में निर्माणाधीन मकान पर पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लगाते हुए माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया गया । थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि स्वर्गीय हाजी महम्मद गद्दी के पुत्र महम्मद एकरामुद्दीन द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में दायर परिवाद के आलोक में निर्गत आदेश का अनुपालन किया गया है । आदेश के अनुपालन के लिए मोहम्मद एकरामुद्दीन द्वारा पुलिस उपाधीक्षक बेतिया पश्चिमी चंपारण को एक आवेदन दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि उक्त भूमि पर अब्दुल हमीद , फजिल अहमद ,सबीर गद्दी द्वारा जबरन घर बनवाया जा रहा था तथा रोकने पर मारपीट करने व जान मारने की धमकी दिया गया था । बताया जाता है कि उक्त विवाद
लगभग 40 वर्षों से चला आ रहा है । इधर इस बाबत दूसरे पक्ष हमीद
गद्दी का कहना है कि उक्त जमीन हमारा खतियानी और दस्तावेजी है ।इसमें लोअर कोर्ट के द्वारा डिग्री मिला है । जो मेरे जोत आबाद में है ।हम माननीय उच्च न्यायालय का सम्मान करते है ।
मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार और बेबुनियाद है ।
थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों से माननीय न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है।