अलग-अलग सड़क हादसों में चार घायल, तीन बेतिया रेफर।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया(पच्छिम चम्पारण)
प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घटनाओं के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पहली घटना लौरिया-बगहा मुख्य मार्ग स्थित ढंगड़ टोली के पास हुई। जानकारी के अनुसार बथुवरिया थाना क्षेत्र के बिसुनपुरवा गांव निवासी अमर राम के 26 वर्षीय पुत्र संदीप राम एवं द्वारिका राम के 26 वर्षीय पुत्र अमरीका राम अपने घर से बेतिया जा रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए।
इसी बीच दूसरी घटना रामनगर-लौरिया मुख्य मार्ग स्थित मलाही टोला के पास घटी, जहां दो बाइक आपस में टकरा गई। इस टक्कर में लौरिया थाना क्षेत्र के जीरिया गांव निवासी सोहन साह के 36 वर्षीय पुत्र संजीत साह एवं देऊरवा गांव निवासी अमरुल अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र इमरान गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। स्थिति नाजुक देखते हुए तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया।
लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने क्षेत्र के लोगों में चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य मार्गों पर वाहन चालक तेज रफ्तार एवं लापरवाही से गाड़ी चला रहे हैं, जिससे हादसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने की मांग की है।