बिहार पटना: साइक्लोन डाना यानी चक्रवाती तूफान दानाा अब अपना रौद्र रूप में आने वाला है. यह तूफान ओडिशा की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार सुबह यानी 25 अक्टूबर यह ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराएगा. इस बीच ओडिशा में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा.
इस तूफान का असर बिहार के 19 जिलों में देखने को मिलेगा, जिनमें राज्य के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, जहानाबाद और नालंदा शामिल हैं. 20 जिलों में मूसलाधार बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मुजफ्फरपुर, वैशाली, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, समस्तीपुर, बेगूसराय, सुपौल, जमुई, मुंगेर, सहरसा, अररिया, बांका, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात, वर्षा के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवा की संभावना है.