पाँच लाख तक की छोटी-छोटी योजनाओं का क्रियान्वयन समग्र शिक्षा (शिक्षा विभाग) द्वारा किया जाएगा

पाँच लाख तक की छोटी-छोटी योजनाओं का क्रियान्वयन समग्र शिक्षा (शिक्षा विभाग) द्वारा किया जाएगा

Bihar East Champaran Motihari

पूर्वी चंपारण/मोतीहारी: समग्र शिक्षा (शिक्षा विभाग) अन्तर्गत असैनिक कार्यों के तहत स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चयनित विभागों के कार्यपालक अभियन्ताओं के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई.

जिमसे PHED, मोतिहारी प्रमण्डल, LAEO मोतिहारी एवं पकडीदयाल प्रमण्डल, भवन निर्माण विभाग, पूर्वी चम्पारण के कार्यपालक अभियन्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, पूर्वी चम्पारण एवं सहायक अभियन्ता, बिहार शिक्षा परियोजना, पूर्वी चम्पारण उपस्थित हुए।

उक्त बैठक में यह निर्णय लिया कि पाँच लाख तक की छोटी-छोटी योजनाओं का क्रियान्वयन समग्र शिक्षा (शिक्षा विभाग) द्वारा किया जाएगा। साथ ही, सभी चयनित विभागों के कार्यपालक अभियन्ताओं को ससमय कार्यों के निष्पादन करने हेतु जिलाधिकारी के द्वारा निदेशित करते हुए बैठक की कार्रवाई समाप्त की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *