अभी तक 2.24 लाख सर्वे किया जा चुका है।
सर्वे के कार्य में अनियमित बरतने पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।
अनियमितता के मामले में आवास सहायक सर्वेक्षक की सेवा समाप्त की गई है तथा तीन के वेतन में 10 प्रतिशत की प्रतिमाह कटौती का आदेश निर्गत किया गया है- उप विकास आयुक्त
सरकार के सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-3526604 दिनांक-03.01.2025 में निहित निदेश के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण)अंतर्गत प्रतीक्षा सूची में छूटे हुए योग्य लाभुकों को दिनांक-10.01.2025 से सर्वेक्षण करते हुए आवास एप प्लस पर नाम शामिल किया जा रहा है। वर्तमान में जिला में 2.24 लाख सर्वे किया जा चुका है जो पूरे बिहार में सर्वाधिक है। सर्वे कार्य के लिए सर्वेक्षक के रूप में आवास सहायकों को लगाया गया है और उन्हें पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र लोगों का चयन करने का ही निर्देश दिया गया है परंतु कुछ मामले ऐसे आए हैं जहां पर अनियमितता पाई गई है उसको लेकर कड़ी कार्रवाई की गई है।
हाल ही में चिरैया प्रखंड अन्तर्गत सिरौना पंचायत के कठमलिया ग्राम में सर्वेक्षण कार्य के दौरान का एक विडियों वायरल हुआ है, जिसमें किसी व्यक्ति के द्वारा कहा जा रहा है कि ग्रामीण आवास सहायक द्वारा गरीब योग्य लाभुकों का नाम जोड़ने हेतु दो-दो हजार रू० की मांग कर रहे हैं।
उक्त वायरल वीडियो के संबंध में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के ज्ञापांक-386 दिनांक-05.03.2025 के द्वारा श्री धर्मेन्द्र कुमार, ग्रामीण आवास सहायक-सह-सर्वेक्षणकर्ता (PMAY-G), ग्राम पंचायत राज सिरौना, प्रखंड चिरैया से कारण पृच्छा करते हुए अविलम्ब जवाब का मांग किया। इनके द्वारा स्पष्टीकरण समर्पित किया गया परंतु जवाब संतोषजनक प्राप्त नहीं हुआ एवं अपने स्पष्टीकरण में इन्होंने खुद स्वीकार किया है कि उनसे जबरदस्ती बुलवाया गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि उक्त आवाज श्री धर्मेंद्र कुमार, आवास सहायक का ही है।
सरपंच, ग्राम कचहरी, सिरौना, प्रखंड-चिरैया का शिकायत व्हाटसएप पर प्राप्त हुआ है जिसमें सिरौना पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत सर्वेक्षण कर नाम जोंडने हेतु ग्रामीण आवास सहायक द्वारा पैसा का उगाही करने का शिकायत किया गया है और ऑडियों भी वायरल हुआ है जिसमें सर्वेक्षण कार्य में पैसा लेने का बात कही जा रही है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, चिरैया के पत्रांक-161 दिनांक-17.03.2025 द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि उक्त ऑडियों क्लिप सिरौना पंचायत का ही है, जिसमें श्री धर्मेन्द्र कुमार, ग्रामीण आवास सहायक-सह-सर्वेक्षणकर्त्ता (PMAY-G), ग्राम पंचायत राज-सिरौना, प्रखंड-चिरैया का ही आवाज मिल रहा है।
इस आधार पर श्री धर्मेंद्र कुमार द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण को अस्वीकृत करते हुए समीक्षोपरांत उप विकास आयुक्त के द्वारा श्री धर्मेंद्र कुमार ग्रामीण आवास सहायक(hrms id 114192)का विभागीय नियमों के अनुरूप विभागीय पत्रांक 196, दिनांक 25.03.2022 के प्रावधान के अनुसार अनुबंध रद्द/ समाप्त कर दिया गया है।
उप विकास आयोग के द्वारा बताया गया है कि पताही प्रखंड के बलुआ जुल्फेकाराबाद पंचायत की आवास सहायक श्रीमती रीता कुमारी, केसरिया प्रखंड के ढेकहा पंचायत के आवास सहायक कुमार उदय शंकर एवं आदापुर प्रखंड के हरपुर पंचायत के आवास सहायक श्री चंदन कुमार के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है और उनके मूल वेतन से प्रति माह 10 प्रतिशत की राशि की कटौती 1 वर्ष तक के लिए करने का दंड अधिरोपित किया गया है।
उप विकास आयुक्त ने कहा है कि आवास सर्वे के कार्य का गहन मॉनिटरिंग किया जा रहा है और कहीं से भी कोई कमी पाई जाने या अनियमित पाई जाने पर कार्रवाई तय है।
विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया है कि इससे पहले भी कर आवास सहायकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है उन्होंने कहा है कि डीआरडीए में इसके लिए पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति हैं। कहीं भी कोई गड़बड़ी देखने में आए तो निदेशक डीआरडीए के मोबाइल नंबर 9031071775 पर सूचना दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकार या अनुमंडल पदाधिकारी को भी सूचना दी जा सकती है।