न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
मझौलिया (पश्चिमी चंपारण)! जिला पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ बर्मा के आदेशानुसार अनुसार बिशेष समकालीन अभियान के तहत मझौलिया पुलिस ने एक शराब कारोबारी सहित दो पियकड़ को छापेमारी के दौरान दबोच कर मेडिकल जाचोपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उक्त जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह ने दी । उन्होंने बताया कि थाना कांड संख्या 297/2022 धारा 30(a) 37 बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत चनपटिया थाना क्षेत्र के वार्ड नं 12 निवासी बिहारी राम के पुत्र रौशन राम को दो लिटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वही सतभिड़वा वार्ड नं 13 निवासी रामचंद्र मांझी के पुत्र संजय मांझी को शराब के नशे में गुरचुरवा गांव से गिरफ्तार किया गया ।वही महोदीपुर भट टोला निवासी स्वर्गीय अदालत मांझी के पुत्र वशिष्ट मांझी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया।प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह ने बताया कि छापेमारी दल में थाना के पुलिस अधिकारी उपस्थित थें।
