लॉक डाउन में अरेराज मे ,डी एस पी, एस डी एम के सहयोग से खिलाया गया गरीबों को भोजन।

लॉक डाउन में अरेराज मे ,डी एस पी, एस डी एम के सहयोग से खिलाया गया गरीबों को भोजन।

Bihar East Champaran

प्रशासन ने भी लोगों के बीच बैठ कर साथ मे खाया खाना।

चीन से शुरू हुआ वैश्विक महामारी अब भारत के अन्य राज्यों के साथ साथ बिहार में भी पैर पसार चुका है। ऐसे में बिहार में अब कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी के साथ आकड़ा 80 पहुँच गई है। लॉक डाउन के कारण अपना देश अभी बहुत हद तक सुरक्षित हैं।

लॉक डाउन के कारण जिन गरीब लोगों को खाने पीने की दिक्कत ही रही है वो सीधे अरेराज अनुमण्डल के डी एस पी ज्योति प्रकाश और एस डी एम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा को फोन कर सूचित कर दे रहे है, फिर क्या लोगों की परेशानियों को सुन आखिर डी एस पी साहब और एस डी एम साहब कैसे आराम फरमा सकते थे उन्होंने फौरन समाजसेवी शुभम मिश्रा से सम्पर्क कर सहयोग राशि भी दिया, फिर क्या निकल पड़े भूखे प्यासे गरीबों को खाना खिलाने।

दरअसल मामला अरेराज अनुमण्डल के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के जितवारपुर के बिन टोली  से है जहाँ से किसी तरह डी एस पी और एस डी एम साहब को खबर मिली की गांव में कुछ  गरीबों के पास खाने पीने की परेशानी है तो तुरंत समाजसेवी शुभम मिश्रा के साथ मिलकर खाना बनवाया और फिर खुद ही निकल पड़े खाना खिलाने।

6बिन टोली गांव के बच्चों बच्चियों के साथ साथ गाँव के महिलाओं और बड़ो को भी खाना खिलाया गया और साथ ही सोशल डिस्टेंसिनग का पूरा पूरा ध्यान रखा गया था।
खाने में पूड़ी सब्जी ,साथ मे पीने के लिए मिनरल वाटर का एक एक बोतल, खाना खिलाने के बाद लोगों को खाना एक समय का दिया भी गया ताकी कम से कम एक दिन तक तो कोई भूखा ना सोए।

पूरे गाँव के सैकड़ो लोगों को भोजन कराया गया। लोगो ने अरेराज पुलिस प्रशासन का तहे दिल से धन्यवाद किया।

ऐसा पहली बार नही है की गरीबो को खाना खिलाया गया है जबसे लॉक डाउन लगा है तबसे  अनुमण्डल के सभी छेत्रों में लगातार लोगो के बीच जाकर लोगो को लॉक डाउन के पालन को लेकर जागरूक कर रहे है।
कभी लोगो के बीच चावल, दाल, आटा, तेल के साथ साथ सब्जी भी लोगो मे बांटा गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *