नगर के सुप्रिया सिनेमा स्थित चौधरी पैलेस में विश्व रेड क्रॉस दिवस एवं विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन।

नगर के सुप्रिया सिनेमा स्थित चौधरी पैलेस में विश्व रेड क्रॉस दिवस एवं विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन।

Bettiah Bihar West Champaran

इस अवसर पर भारतीय रेट क्रॉस सोसाइटी, मारवाड़ी युवा मंच, एवं मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग।

60 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया (पश्चिमी चंपारण)
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 मई बुधवार के दिन विश्व रेड क्रॉस दिवस एवं विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी महिला समिति, बेतिया शाखा द्वारा नगर के चौधरी पैलेस में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रेड क्रॉस सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, युवा मंच के अध्यक्ष अर्पित केशान, महिला समिति की अध्यक्ष रेणु पोद्दार, सचिव रुपा सिंघानिया ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा का महत्वपूर्ण माध्यम है रक्तदान। रक्तदान के प्रति आमजन को जागरूक एवं प्रेरित करना इस शिविर का उद्देश्य है। ताकि आवश्यकता के अनुसार रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आई है लेकिन यह काफी नही है। आवश्यकता है इस अभियान को और आगे बढ़ाने की। शिविर में डॉ. जगमोहन कुमार, अर्पित केशान, रचित केशान, मोहित झुनझुन वाला, सुनील कुशवाहा, प्रदीप कुमार, मुकेश चंद्र झा, सुजीत कुमार मंटू, ज्योति कुमारी, ऋषभ सिंघानिया, आकाश सिंघानिया, अल्बर्ट डेनिश माइकल सहित 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।

शिविर में रेड क्रॉस प्रबंध समिति सदस्य लालबाबू प्रसाद, विनय कुमार, आजीवन सदस्य क्षितिज व्यास, अखिलेश्वर कुमार, स्वयंसेवक राम कुमार, सलोनी कुमारी, कर्मी मधुरेन्द्र चौबे, मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान संयोजक रवि उदयपुरिया, कृष झुनझुनवाला, अभिषेक शर्मा, रचित केशान, आनंद सिंघानिया, मोहित सिंघानिया, मारवाड़ी महिला समित की रक्तदान संयोजक नीलम केशान, वीणा चौधरी, पूनम झुनझुनवाला, आशा कायां, ब्लड बैंक टीम के टेक्नीशियन जीत बंधन, इंद्रजीत राय, मो. बदरुज्जमां, मनोज कुमार, आशुतोष रंजन, मो. साबिर आलम आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *