नगर पंचायत अंतर्गत धांगड टोली के समीप।एन एच 727 लौरिया बगहा मुख्य मार्ग के बगल में खेत में प्लास्टिक के बोरे में रखा शव मिला।

नगर पंचायत अंतर्गत धांगड टोली के समीप।एन एच 727 लौरिया बगहा मुख्य मार्ग के बगल में खेत में प्लास्टिक के बोरे में रखा शव मिला।

Bettiah Bihar West Champaran

शव मिलने की सुचना पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गया।

सुचना पर लौरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेज दीया।

मृतक के गले पर निशान थे।
हत्या या आत्म हत्या अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

बेतिया / लौरिया! लोरिया पुलिस ने मृतक की पहचान नगर पंचायत के पकड़ी निवासी स्व गणेश दास के अविवाहित पुत्र पैंतालीस वर्षीय नंदु दास के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार नंदु का अपना कोई घर नहीं था वह धांगडटोली में सरकारी भवन में रहता था।
उसके कोई परिजन भी नहीं है।
पुलिस फिलहाल इस मामले में हत्या या आत्महत्या है इस बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बताने की बात कह रही है।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया की इसकी मौत फसरी लगाने से प्रथम दृष्टया प्रतीत बता रहे हैं।
अब सवाल है की नंदु रोज की भांति अपने आवास जो धांगडटोली में रहता था तो रविवार की देर रात किसके साथ रहा । चुकी घटना भी रविवार की रात को बताया जा रहा है शव मिलने की सुचना सोमवार को अहले सुबह हुई ।
नंदु का आपराधिक इतिहास भी रहा है वह पांच साल पहले किसी मामले में जेल से छुटा था।।नंदु के पिता स्व गणेश ततवा का भी आपराधिक इतिहास रहा है।
वहीं नंदु पर लौरिया थाने में तीन केस दर्ज है जिनमें साल 2002के म ई महिने में पकड़ी मोहल्ले के ही जगरनाथ दास की काटकर हत्या हुई थी।जिसमें जगरनाथ दास की पत्नी मनोरमा ने लौरिया थाने में हत्या करने का प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें नंदु व उसके पिता स्व गणेश एवं विषुणी को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें नंदु के पिता गणेश उस समय घटना के तुरंत बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गये थे।नंदु फरार था बाद में वह पुलिस गिरफ्त में आया ।
अब बीस साल बाद नंदु का शव खेत में बोरे में बरामद हुई हैं।
वहीं नंदु पर मारपीट व आगजनी का भी केस पहले से दर्ज है।
नंदु की शादी नहीं हुई थी।और उसका कोई अपना आशियाना भी नहीं था वह सरकारी भवन में ही रहता था।।
वहीं इसकी मौत पर चर्चाओं का बाजार गर्म है कहीं बीस साल पहले के मामला तो नहीं है।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया की पुलिस सुक्षमता से हर विषय पर जांच कर रही है यह हत्या है या सुसाइड पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा अगर हत्या हुई है तो दोषी बक्शे नहीं जायेंगे।
वहीं कुछ लोग नंदु को पियक्कड़ भी बता रहे हैं तो नंदू रविवार के दिन किसके साथ था तथा उसका मोबाइल कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *